फणीश्वरनाथ रेणु ने कई चर्चित कहानियां लिखी हैं। ‘ठेंस’ उनमें से एक है। यह कहानी एक छोटे से गांव के छोटी जाती के उस बड़े हृदय वाले कारीगर की है जो अंत में आपके हृदय में अपनी छाप छोड़ जाता है।
आज हिन्दी के ख्यातिलब्ध साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु का जन्मदिन है और उनके जन्मशती वर्ष का प्रवेश भी। रेणु जी का जन्म बिहार के अररिया जिले में फारबिसगंज के पास के गांव औराही हिंगना में 4 मार्च 1921 को हुआ था।