The main aim of the Folkartopedia press room is to achieve positive coverage for the Galleries’ art collection, exhibitions and activities in the widest range of media. The press room is the first point of contact for journalists seeking information on folkartopedia constant awareness programs, current events and constructive and informed public debate among folk art and culture societies.

The press office also provides press releases, images and interviews for exhibitions and events.

Press releases & Publications
2020

रेणु की कहानियों में ‘लोकरंग
29082020

बिहार के जाने माने साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु अपने साहित्य में लोकतत्वों और जनतत्वों की समावेश की वजह से जाने जाते हैं। रेणु ग्रामीण जीवन के सत्य को न केवल बेबाकी से अपनी कहानियों एवं उपन्यासों में बेबाकी से शामिल करते हैं, बल्कि उन्हें उसी रूप में अपने पाठकों के समक्ष साकार कर देते हैं जिस रूप में वह घटित होता है। फोकार्टोपीडिया की ‘ओसारा सीरीज’ की कला चर्चा आज रेणु की तीन कहानियों के संदर्भ में आयोजित की गयी। ये तीन कहानियां हैं – ठेंस, नैना जोगिन और भित्ति चित्र की मयूरी जिनमें ग्राम्य जीवन, वहां का समाज और उस समाज के साथ कलाकारों का संबंध उजागर हुआ है जो बहुधा बेगारी का रहा है। कलाकारों को आज भी ग्राम्य समाज किस रूप में देखता है, वह छुपा हुआ नहीं है। 

उपरोक्त तीन कहानियों के आलोक में कला एवं शिल्प समाज की वर्तमान दशा-दुर्दशा पर ऑनलाइन चर्चा की गयी जिसमें वार्त्ताकार के रूप में दिल्ली के जाने-माने साहित्यकार रवींद्र त्रिपाठी, मिथिला के चर्चित संस्कृतिकर्मी डॉ. कैलाश कुमार मिश्र शामिल हुए। दिल्ली के वरिष्ठ चित्रकार सुमन सिंह ने इस बातचीत का संयोजन किया। 

खोवर और सोहराई कला: समाज, चिंताएं एवं चुनौतियां 
PRESS RELEASE: 22082020

     

खोवर और सोहराई कला को उसके मूल स्वरूप में संरक्षित करने की जरूरत है, यह ध्यान रखते हुए कि उससे संबंधित समाज आधुनिक समय के साथ कदमताल मिलाकर चल सके। लोककलाओं के आर्काइव्स फोकार्टोपीडिया पर शनिवार देर शाम आयोजित वेबिनार ‘ सोहराई और खोवर: समाज, चिंताएं और चुनौतियां ’ में ये बातें कहीं हजारीबाग में लोक कलाओं के संरक्षण में जुटे विरासत ट्रस्ट के जस्टिन इमाम ने। इस वेबिनार में सोहराई खोवर महिला कला विकास समिति की अलका इमाम और झारखंड के वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी महादेव टोप्पो ने अपने विचार साझा किये। वेबिनार का संचालन वरिष्ठ कला लेखक सुनील कुमार ने किया।

इस मौके पर जस्टिन ने कहा कि खोवर और सोहराई कला प्राचीन काल से लेकर आज तक स्थानीय समाज की भावनाओं से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि अन्य सहोदरी कलाओं की तरह इसका व्यवसायीकरण नहीं हुआ है। हालांकि यह कला अब कैनवस और कागज पर भी की जा रही है, लेकिन उस पर भी मिट्टी के रंगों का प्रयोग जारी है। जस्टिन के मुताबिक अर्बन आर्किटेक्चर में खोवर और सोहराई कला की बहुत संभावनाएं है। उन्होंने रांची शहर में एयरपोर्ट से लेकर अन्य जगहों पर की गयी खोवर-सोहराई कला के चित्रण पर चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनका चित्रण किया गया है, वह न केवल मूल कला की प्रकृति से भिन्न है बल्कि उसका स्वरूप भी विकृत है।

जस्टिन की बातों को विस्तार देते हुए झारखंड के ख्यातिलब्ध कवि और लेखक महादेव टोप्पो ने कहा जबतक हम अपनी कलाओं को सम्मान की नजर से नहीं देखेंगे, उससे जुड़ी समस्याओं और चिंताओं का निवारण नहीं होगा। इस दिशा में सरकार और निजी संस्थाओं को सम्मिलित रूप से प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड की कलाएं और लोकजीवन वहां की सांस्कृतिक पहचान है, लेकिन आज सांस्कृतिक पहचान गौण है जबकि इसका सवाल राज्य के गठन के समय एक प्रमुख आधार था। ऐसे में खोवर और सोहराई जैसी हमारी तमाम कला परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन से हमें अपनी सांस्कृतिक पहचान स्थापित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने इसके लिए राज्य और राष्ट्र दोनों ही स्तर पर गंभीर चर्चाओं की आवश्यकता की तरफ भी उन्होंने ध्यान आकर्षित किया।

सोहराई और खोवर कला में महिलाओं की स्थिति पर अलका इमाम ने विस्तार से चर्चा की। अलका के मुताबिक इस कला संबंधित महिला कलाकारों के लिए उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति का साधन नहीं है। कलाकर मुख्य रूप से कृषि से जुड़ी हैं और साथ-साथ कला भी रच रही हैं। इस कला को उनके रोजगार के विकल्प के रूप में विकसित करने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मौके पर हजारीबाग रेलवे स्टेशन की दीवार पर खोवर-सोहराई कला का चित्रण किया गया था जिसे काफी सराहना मिली थी। प्रधानमंत्री ने मन की बात में इसका उल्लेख भी किया था। अलका के मुताबिक नयी पीढ़ी को खोवर और सोहराई कला के प्रति जागरूरता करने की जरूरत है ताकि उन्हें बाजार के असमय प्रभाव से बचाया जा सके।

इस मौके पर सुनील कुमार ने कहा कि आधुनिकीकरण का प्रभाव स्वाभाविक तौर पर स्थानीय कला समाज पर पड़ेगा लेकिन हमें इस बात को लेकर सचेत रहने की जरूरत है कि बाजार स्थानीय कला के मूल तत्वों पर हावी नहीं हो जाये। — ।

क्या बाजार की चकाचौंध में गुम हो रही है मंजूषा कला?
PRESS RELEASE: 16082020

बाजार की चकाचौंध के बीच मंजूषा कला तेजी से बदल रही है। यह बदलाव कितनी सकारात्मक है और कितनी नकारात्मक, इस विषय पर फोकार्टोपीडिया के फेसबुक पेज पर रविवार देर शाम आयोजित वेबिनार में गंभीरता पूर्व चर्चा हुई जिसमें पटना के संस्कृतिकर्मी विनय कुमार, भागलपुर के वरिष्ठ कवि और लेखक शिवशंकर सिंह पारिजात, मंजूषा गुरु मनोज पंडित, वरिष्ठ चित्रकार शेखर और नाबार्ड बोलपुर में बतौर एजीएम कार्यरत नवीन रॉय और ने अपने विचार रखे। वेबिनार का संचालन सुनील कुमार ने किया।

इस मौके पर नवीन रॉय ने कहा कि राजकीय संरक्षण के अभाव में यह स्थिति अकल्पनीय नहीं है क्योंकि कलाकारों के समक्ष आजीविका का प्रश्न पहले है। यही वजह है कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल पर मंजूषा कला युक्त मास्क की एक तस्वीर पोस्ट करके उनका धन्याकर्षण करने की कोशिश की थी ताकि मन की बात में वे मिथिला कला के साथ मंजूषा कला की भी चर्चा करें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उन्हें उम्मीद थी कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने कंधे पर मंजूषा कला से अलंकृत दोशाला रखेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, हमें यह इच्छाशक्ति दिखानी होगी।

विषय पर अपनी बात रखते हुए विनय कुमार ने कहा कि मंजूषा कला को राष्ट्रीय स्तर पर कला चर्चा के केंद्र में लाने की जरूरत है। यह तभी संभव होगा जब उसे हम इंडिया आर्ट फेयर और कोच्चि बिनाले जैसी कला जगत की राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में उसे स्थान दिला पाएंगे। इसके लिए कलाकार अपनी समग्र रचनाधर्मिता के साथ आगे आयें और उन्हें बड़े एक्सपोजर की तरफ ले जाया जाये।  

मंजूषा गुरु मनोज पंडित ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मंजूषा कला बाजार की चकाचौंध के बीच गुम होती दिख रही है क्योंकि उसके मूल चरित्र के छेड़छाड़ बढ़ी है। खासतौर पर आकृतियों और रंग विन्यास को लेकर। उन्होंने कहा कि मिथिला चित्रकला में अलंकरण की सधनता बढ़ रही है और यह शुभ संकेत नहीं है। जबकि, वरिष्ठ चित्रकार शेखर के मुताबिक जागरूकता के अभाव में मंजूषा कला को लेकर उसकी सहोदरी कलाओं के साथ एक भ्रम की स्थिति बनी है। यह प्रभाव मंजूषा कला की रेखाओं के बारीक होने और उसमें समसामयिक तत्वों की उपस्थिति की वजह से आया है और इससे बचने की जरूरत है क्योंकि बोल्ड लाइन्स मंजूषा कला की पहचान हैं।

शेखर की ही बात को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ साहित्यकार शिवशंकर सिंह पारिजात ने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि समसामयिकता के प्रभाव में हम मंजूषा कला के मौलिक तत्वों की उपेक्षा नहीं कर दे। उन्होंने कहा कि सरकार इस कला के विकास में जिस तरह से पैसा और संसाधन दोनों ही झोंक रही है, उससे यह चिंता स्वाभाविक है कि कहीं उसके प्रभाव में हमारी कलाएं बाजार की चकाचौंध का शिकार तो नहीं हो रही है।  

मृत्तिका उत्कीर्णन अलंकरण: खतरे में पूर्णिया की सांस्कृतिक विरासत
PRESS RELEASE: 09082020

पूर्णिया के ग्रामीण अंचलों में मृत्तिका उत्कीर्णन अलंकरण की परंपरा अब तेजी से लुप्त हो रही है और अगर उन्हें संरक्षित नहीं किया गया तब हम अपनी एक सांस्कृतिक विरासत खो देंगे। फोकार्टोपीडिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आयोजित वेबिनार “डॉक्यूमेंटेशन ऑफ फोक वाइसेस; एन अर्जेट कॉल” के पूर्णिया चैप्टर में इस विषय पर गंभीर चर्चा हुई जिसमें पूर्णिया अंचल के वरिष्ठ कलाकार एवं कला शोधार्थी संजय सिंह ने वहां की मृत्तिका उत्कीर्णन अलंकरण की परंपरा के समक्ष उत्पन्न खतरों पर चिंता जताई। 

इस वेबिनार में पूर्णिया के जाने-माने संस्कृतिकर्मी डॉ. शंभू कुमार सिंह, सांस्कृतिक कार्यकर्ता सुनील कुमार और फाइन आर्ट्स अकादमी, काठमांडू, नेपाल के लोक कला संभाग में विभागाध्यक्ष रहे एस.सी. सुमन ने अपने विचार साझा किये। वेबिनार का संचालन दिल्ली के वरिष्ठ कलाकार एवं कला लेखक सुमन कुमार सिंह ने किया।

अपनी सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण और उसके प्रलेखन पर डॉ. शंभू कुमार सिंह ने कहा कि हमें गंभीरतापूर्वक नष्ट हो रही अपनी सांस्कृतिक विरासतों की दिशा में कार्य करना होगा क्योंकि हम पहले ही अपने अनेक लोकपरंपराओं को गंवा चुके हैं। उन्होंने इस बारे में वर्तमान समाज की उपेक्षाओं पर चिंता जतायी और कहा कि इस दिशा में समाज को पहल करने की आवश्यकता है।

एस.सी. सुमन ने कहा कि नेपाल में मृत्तिका उत्कीर्णन की परंपरा पूर्णिया और कोशी अंचल की तरह ही है और उसकी परंपरा को मूल स्वरूप में बनाये रखने की कोशिश की जा रही है और सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। इसके उलट संजय सिंह ने कहा कि पूर्णियां अंचल में इंदिरा आवास जैसी योजनाओं से मृत्तिका उत्कीर्णन की परंपरा को गहरा धक्का लगा क्योंकि यह मिट्टी की दीवारों पर बनाया जाता रहा है जबकि वहां पक्के आवास बनने लगे।

कला परंपराओं के प्रति आ रही उदासीनता के मद्देनजर सुनील कुमार ने कहा कि समय के साथ समाज में बदलाव अवश्यंभावी है लेकिन हमें यह विचार करना होगा कि उन बदलावों के बीच अपनी कला परंपराओं को किस प्रकार अक्षुण्ण रख पाएंगे। सुनील कुमार की बातों को ही विस्तार देते हुए सुमन सिंह ने कहा कि फोकार्टोपीडिया इसी दिशा में एक कोशिश है जहां एक स्थान पर बिहार की लोककला परंपराओं का विस्तृत डॉक्यूमेंटेशन उपलब्ध होगा और उसके डिजिटल आर्काइव का लाभ हमारी भावी पीढ़ी उठा सकेगी।—।

मिथिला चित्रकला: समाज एवं समस्याएं
PRESS RELEASE: 09072020

“मिथिला चित्रकला और हमारी लोककला परंपरा बदलाव के दौर से गुजर रही है। वह स्थानीय समाज से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गयी है, लेकिन हमारे ही लोकसमाज के बीच कलाकारों की स्थिति दयनीय है, उन्हें बहुत महत्व नहीं मिलता है”। मिथिला की ख्यातिलब्ध चित्रकार और नेशनल अवार्डी शांति देवी ने फोकार्टोपीडिया द्वारा आयोजित बेबिनार में ये बातें कहीं।

मिथिला चित्रकला: समाज एवं समस्याएं विषय पर आयोजित वेबिनार में शांति देवी के साथ बिहार की ख्यातिलब्ध साहित्यकार पद्मश्री उषाकिरण खान, दिल्ली की चर्चित लेखिका गीताश्री और कला समीक्षक सुनील कुमार ने अपने विचार साझा किये। इस मौके पर शांति देवी ने मिथिला के दलित कलाकारों के प्रति सरकारी उदासीनता और व्यावसायिक स्तर पर किये जा रहे भेदभाव पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुछ कलाकारों की बात छोड़ दें तो ज्यादातर दलित कलाकारों को कलाकार समझा ही नहीं जाता है।

पद्मश्री उषाकिरण खान ने मिथिला चित्रकला में नवीन अण्वेषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि न केवल मधुबनी क्षेत्र में बल्कि कोशी अंचल समेत पूरे मिथिलांचल में भित्ति चित्रण की परंपराओं के रूपाकार अब लुप्तप्राय है और उन्हें संरक्षित करने के लिए जरूरी है। कलाकारों को उन्हें कागज पर उतारना चाहिए और शांति देवी को इस दिशा में नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दलित समाज के भीतर यह परंपरा काफी गहरी रही है, लेकिन दुर्भाग्य से उनका कागज पर चित्रण कम हुआ है।

इसका कारण बताते हुए सुनील कुमार ने कहा कि मिथिला कलाकारों का एक बड़ा वर्ग आज भी आजीविका के संकट से जूझ रहा है और जब तक सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है, कलाओं के संरक्षण के प्रति आमतौर पर वह समाज उदासीन रहेगा। उन्होंने बिहार में लोककला को लेकर एक गंभीर शोध संस्थान की आवश्यकता पर भी बल दिया।

इस मौके पर शांति देवी ने सत्तर के दशक में मिथिला की दलित कलाकारों की सामाजिक स्थिति और अपनी कला यात्रा के बीच के संघर्षों पर विस्तार से बातचीत की। इस पर गीताश्री ने कहा कि कला के बीच व्याप्त यह संघर्ष ने केवल मार्मिक है बल्कि उसे दूर करने की दिशा में गंभीर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शांति देवी जैसी कलाकार मिथिला समाज की धरोहर हैं और उनकी कला यात्रा और उनके संघर्षों से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।—।

मिथिला चित्र पटल पर कैसे उभरे रांटी और जितवारपुर
PRESS RELEASE: 02082020

मिथिला चित्रकला आज व्यवसाय का रूप ले चुका है। कला के लिहाज से यह प्रवृत्ति ठीक नहीं है और हमें यह विचार करना पड़ेगा कि बाजारवाद की इस दौड़ में मिथिला चित्रकला कहां पहुंच रही है। ये सवाल उभरे “ मिथिला चित्रपटल पर जितवारपुर और रांटी गांव के उदय ” विषय पर शनिवार को आयोजित फोकार्टोपीडिया के वेबिनार में, जिसमें मिथिला चित्रकला की दो पद्मश्री कलाकार गोदावरी दत्त और बौआ देवी एक साथ उपस्थित थीं। इस बातचीत का संचालन दिल्ली के ख्यातिलब्ध कलाकार और कला लेखक रवींद्र दास ने किया था।

मधुबनी के दो गांव, जितवारपुर और रांटी मिथिला चित्रकला के लिए विश्वविख्यात हैं। मिथिला चित्रकला में उनके उदय पर प्रकाश डालते हुए पद्मश्री बौआ देवी ने कहा कि उन्होंने और पद्मश्री जगदंबा देवी, सीत देवी, जमुना देवी, उखा देवी ने समेत कई अन्य कलाकारों ने मिथिला चित्रकला में मौलिकता को महत्व दिया और सिर्फ कला के लिए जीया। परिणाम यह हुआ कि सत्तर की दशक तक सरकार की कोशिशों और चित्रकला के प्रति उनके समर्पण की वजह से मिथिला चित्रकला की ख्याति न केवल पूरे भारत में फैली, बल्कि विदेशों में भी फैली।

दूसरी तरफ रांटी के उदय पर पद्मश्री गोदावरी दत्त ने कहा कि 1970 के बाद जब वह गांव आयीं, तब गांव में कई परिवार चित्रकला कर रहे थे। उन्हीं दिनों मुंबई से भास्कर कुलकर्णी उनके घर आए। लेकिन, पर्देदारी की वजह से भास्कर कुलकर्णी से उनकी मुलाकात नहीं हुई। तब उन्होंने पद्मश्री महासुंदरी देवी के घर का रुख किया जिन्होंने कुलकर्णी जी के साथ काम करना स्वीकार लिया। इस तरह से मिथिला चित्रकला रांटी से बाहर आयी। इसमें मधुबनी में हैंडीक्राफ्ट बोर्ड के डायरेक्टर एचपी मिश्रा ने रांटी और जितवारपुर के कलाकारों की काफी मदद की थी। उन्होंने ने न केवल कलाकारों को खोज-खोज कर बाहर निकाला बल्कि उनकी कला को देश-विदेश तक पहुंचाने में मदद की।

गोदावरी दत्त ने कहा कि रांटी और जितवारपुर दोनों गांव 1962-63 के बाद चर्चा में आने लगे थे। इसमें तत्कालीन रेलमंत्री ललित नारायण मिश्रा का योगदान था जो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी थे। उनकी सलाह पर और इंदिरा गांधी की रुचि की वजह से पुपुल जयकर और भाष्कर कुलकर्णी का मधुबनी आना हुआ था।

बौआ देवी के मुताबिक सबसे पहले फ्रांस के रिसर्चर और कलाकार इव् वीक्वाड् जितवारपुर आये जिन्होंने गांव में कलाकारों को मौलिक काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके चित्र भी खरीदे। उसके बाद एरिका, रेमंड, हासेगावा, डेविड और इटली स्पेन, जापान और मॉरिसश से अन्य रिसर्चर मधुबनी आये। उन्होंने बताया कि जितवारपुर से सबसे पहले विदेश जाने वाली कलाकार पद्मश्री सीता देवी थीं जबकि रांटी से विदेश यात्रा करने वाली पहली कलाकार गोदावरी दत्त थी। गोदावरी दत्त ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले देश के अलग-अलग हिस्से के चार कलाकारों के साथ भारत सरकार के कहने पर जर्मनी की यात्रा की और फिर अन्य कलाकारों के साथ मिथिला म्यूजियम के डायरेक्टर टोकियो हासेगावा के बुलावे पर मिथिला म्यूजियम गयीं। इससे न केवल मिथिला चित्रकला विदेशों में चर्चित हुई बल्कि जितवारपुर और रांटी का नाम भी रौशन हुआ।

बौआ देवी के मुताबिक उनके शुरुआती तीन चित्र डेढ़ रुपये में भाष्कर कुलकर्णी ने ही खरीदे थे। अगले वर्ष जब भाष्कर कुलकर्णी दुबारा जितवारपुर आये, तब उन्होंने तीन चित्रों के बदले पंद्रह रुपये दिये। यह बात गांवघर में तब चर्चा का विषय थी। गोदावरी दत्त की पहली पेटिंग एक अमेरिकी ने हैंडीक्राफ्ट बोर्ड के जरिए पच्चीस रुपये में खरीदी थी जब तब एक रिकॉर्ड मूल्य था।

यह पूछे जाने पर कि विदेशी रिसर्चर, और खरीदार आज भी जितवारपुर और रांटी का ही रूख क्यों करते हैं, गोदावरी दत्त ने कहा कि विदेशों से दिल्ली या मुबंई और वहां से सीधा मधुबनी आना आसान होता है। इस वजह से वे बहादुरपुर, बरहेता से लेकर समस्तीपुर तक के अनेक गांवों में नहीं जाते हैं जहां चित्र बनाए जाते हैं। इस विषय पर बौआ देवी ने कहा कि चूंकि मिथिला पेटिंग के ज्यादातर कलाकार इन्हीं दो गांव में रहते हैं, इसलिए वह स्वाभाविक रूप से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

गोदावरी दत्त ने इस पूरी बातचीत में सबसे चौंकानेवाली बात यह कही कि जिस आर्चर की वजह से मितिथा पेटिंग मिथिलांचल की चहारदीवारी से बाहर निकली, उसके बार में उन्हें जानकारी नहीं थी और 1970 के दशक में शायद ही उनको कोई जानता था। — ।

Celebration of Folk Traditions : लोककलाएं, मुद्दे और कर्पूरी देवी
PRESS RELEASE: 28072020

मिथिला की मशहूर और मूर्धन्य कलाकार कर्पूरी देवी की आज प्रथम पुण्यतिथि है। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच कलाकार, कला-समीक्षकों और कला लेखकों के एक छोटे से ग्रुप फोकार्टोपीडिया ने कर्पूरी जी के बहाने बिहार की लोककला-परंपराओं पर तीन दिन तक गंभीरता से बात-विचार करने की कोशिश की और उन्हें खासतौर पर आधुनिक और समकालीन कलाओं के बरक्स देखने की कोशिश की। यह कोशिश महत्वपूर्ण इस वजह से है कि हमें ऐसे आयोजनों की जरूरत है जिसमें अलग-अलग कला विधाओं के विद्वान, कार्यकर्ता, कलाकार और कला प्रशासक एक साथ एक मंच पर बैठें और अपनी कलाओं के वर्तमान पर विचार करें। तभी बहुत सारे मसलों का हल निकलेगा।

सेलिब्रेशन ऑफ फोक ट्रेडिशन “कर्पूरी चैप्टर” इसी तरह की एक कोशिश थी जिसमें एशियन ट्रेडिशनल टेक्सटाइल म्यूजियम, सियाम, कंबोडिया की संस्थापक और पूर्व निदेशक डॉ. चारू स्मिता गुप्ता, मिथिला म्यूजियम, जापान के संस्थापक टोकियो हासेगावा, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिन्हा, भारत भवन, भोपाल से जुड़े रहे अखिलेश ईश और लखनऊ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स कॉलेज के पूर्व प्राचार्य जयकृष्ण अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। यह अपने तरीका का एक अनोखा प्रयास था क्योंकि बिहार की लोक कलाओं के परिदृश्य में यह संभवत: पहला आयोजन था जब देश के अलग-अलग कलाविधा से जुड़े महत्वपूर्ण कलागुरुओं ने हमारे एक मूर्धन्य कलाकार को याद किया। साथ ही जापान और अमेरिका तक के कलाकारों के वीडियोज को आयोजन का हिस्सा बनाया गया। यह एक कलाकार को कला माध्यमों से याद करने की सफल कोशिश थी जिसमें बिहार की लोक कलाओं और लोक कलाकारों की वर्तमान स्थिति पर गंभीरता से विचार किया गया।

कर्पूरी देवी बिहार की मूर्धन्य कलाकार थीं और अपने लालित्यपूर्ण कलाकृतियों के कारण वह जानी जाती रहीं। सुजनी कला से आजीवन उनका प्रेम रहा। दोनों पर उनकी पकड़ ऐसी थी कि उनका कोई जोड़ नहीं है। सबसे पहले उनकी चित्रकला की। कर्पूरी जी ने बोल्ड लाइन और चटक कलर के साथ-साथ परंपरागत ढंग से ही चित्रकारी की है। उन्होंने जो भी किया, गंभीरता से किया और उनमें एक परिपक्वता साफ दिखती है। आम जिंदगी के तत्वों को उन्होंने सुजनी कला के जरिए सफलतापूर्वक अभिव्यक्त किया।

कर्पूरी देवी एक बेहद संवेदनशील कलाकार थीं और कला के प्रति उनकी संवेदनशीलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अंतिम दिनों में भी वह कलाओं को अपने जीवन का प्राण-ऊर्जा मानती थीं। नब्बे-बानवे वर्ष की उम्र में भी पटना आना हो या कहीं भी जाना हो, कला के लिए या कला की कार्यशाला के लिए, वह कभी रूकती थीं। यह बहुत बड़ी बात है और शायद उनके दीर्घायु होने का कारण भी।

कर्पूरी देवी मिथिला कला की आत्मा थीं और सतत् सृजन उनके जीवन की पहली प्राथमिकता। उन्होंने ज्ञान के अपने अक्षुण्ण भंडार को हमेशा दूसरों में बांटा, उनके जीवन से यह बात हमारे लिए सीखने की है। — ।